प्रयागराज ( यूपी ) - महाकुंभ को सफल बनाने में प्रयागराज रेल मंडल भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा। प्रयागराज रेल मंडल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल मेला ट्रेन, आश्रय स्थल, टिकट घर के साथ कई अन्य सुविधा देश के कोने-कोने से आने वाले यात्रियों को दे रहा है। प्रयागराज रेल मण्डल ने यात्रियों को सुखद अनुभव देने के लिए गेमिंग जोन का भी निर्माण किया है। उत्तर मध्य रेलवे का यह पहला गेमिंग जोन है। प्रयागराज के सिविल लाइंस के नजदीक बने इस गेमिंग जोन में हाई-एंड गेमिंग, वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस होगा। प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग ज़ोन के बारे में बताते हुए सोहार्त कहते है कि अभी कुंभ में योगी जी आए तो उन्होंने 9 रुपए थाली का आयोजन किया था वो चीज मुझे क्लिक कर गई और हमने भी यह गेम की स्टार्टिंग प्राइस 9 रूपए रखा है। वही यह भी कहते हैं कि रिस्पांस काफी अच्छा मिल रहा है।