दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की कार ने बीजेपी कार्यकर्ता को रौंद दिया, बीजेपी उम्मीदवार ने ये दावा तब किया है जब इससे कुछ देर पहले ही आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के काफिले पर पत्थरबाजी का आरोप लगाया. प्रवेश वर्मा ने क्या कहा पहले वो सुनिए... फिर आम आदमी पार्टी ने क्या आरोप लगाया था उसके बारे में जानेंगे...