दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "गांवों में अच्छी सड़कें हों, इसके लिए भी बीते दशक में अभूतपूर्व प्रयास किए गए हैं। साल 2000 में जब अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे, तब एक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी। तबसे लेकर आज तक करीब 8.25 लाख किलोमीटर सड़कें गांवों में बनाईं गईं हैं। 10 साल में हमने 3.75 लाख किलोमीटर यानी लगभग आधी सड़कें बना दी हैं। अब हम सीमा पर स्थित दुर्गम गांवों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम भी चला रहे हैं...।"