Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/7/2025
अशोकनगर: पिपरई तहसील के कुकरिया बरखेड़ा गांव में किसान की कॉलर पड़कर घसीटने का मामला सामने आया है. बिजली कंपनी एई पीसी जैन पर किसान संजय रजक की कॉलर पड़कर घसीटने का आरोप है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब यह वीडियो ईटीवी भारत के पास पहुंचा, तो उन्होंने इसकी पड़ताल की. पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो डेढ़ महीने पहले पिपरई तहसील के कुकरिया बरखेड़ा का है. जिसमें बिजली चोरी के मामले में विद्युत कंपनी के एई पीसी जैन गांव पहुंचे. जहां उन्होंने संजय रजक पर बिजली चोरी का आरोप लगाया. इसके बाद किसान संजय ने बिजली कंपनी द्वारा कटाई गई रसीद भी दिखाई, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं माने. पीसी जैन पर किसान और उसके परिवार को खरीद खोटी सुनाने और किसान की कॉलर पड़कर घसीटने का आरोप है. किसान ने इस मामले की शिकायत जनसुनवाई में की. वहीं इस वीडियो को लेकर विद्युत कंपनी के एई पीसी जैन का कहना है कि "यह तो बहुत पुराना वीडियो है."

Category

🗞
News

Recommended