नवविवाहित जोड़े ने हनीमुन के बजाय फुटपाथ पर बिताई रात !

  • 7 years ago
वड़ोदरा के एक जोड़े ने अपनी शादी की पहली रात बिल्कुल अनोखे तरीके से मनाई। शादी के बाद किसी हनीमून टूर पर जाने के बजाए नवविवाहित जोड़े ने कड़ाके की ठंड में रात सड़कों पर बिताई और अपनी शादी की गिफ्ट में आए पैसो को वंचित लोगों की सेवा में लगा दिया। इस जोड़े ने वड़ोदरा की सड़को पर सर्दी में ठिठुर कर सो रहे लोगों के लिए कंबल बांटे। सात फेरे लेने के साथ ही दुल्हन पूर्वी पटेल के सामने जब कुणाल ने लोगों की मदद करने की अपनी इच्छा जाहिर की तो पूर्वी ने बेहिचक अपने पति का साथ देने का फैसला किया और रात को दोनों सड़क पर साथ निकल पड़े।

Recommended