स्वर्णनगरी जिसे विदेशी सैलानी गोल्डनसिटी के तौर पर जानते-पहचानते हैं, में इन दिनों दुनिया भर के पर्यटक भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं। वे यहां की कलात्मक धरोहरों को कैमरों में कैद करने के साथ ही यहां के इतिहास व लोक जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए लालायित नजर आ रहे हैं।