Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/17/2024
नई दिल्ली: दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नररेंद्र मोदी ने कहा, "एक बार फिर, मुझे आज अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का सौभाग्य मिला है। अभिधम्म दिवस हमें याद दिलाता है कि करुणा और सद्भावना से ही हम दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं। इससे पहले 2021 में कुशीनगर में ऐसा ही आयोजन हुआ था, ये मेरा सौभाग्य है कि वहां उस आयोजन में भी मैं शामिल हुआ था। ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान बुद्ध के साथ जुड़ाव की जो यात्रा मेरे जन्म के साथ शुरू हुई है, वो अनवरत जारी है। मेरा जन्म गुजरात के उस वड़नगर में हुआ, जो एक समय बौद्ध धर्म का महान केंद्र हुआ करता था।

#PMModi #AbhidhammaDaycelebrations #NarendraModi ##Delhi #AbhidhammaDivas

Category

🗞
News

Recommended