मोतिहारी, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी के दौरे पर थे। यहां आयोजित जनसभा में जहां एक तरफ उन्होंने लालू प्रसाद और कांग्रेस जैसे अपने सियासी विरोधियों पर जमकर निशाना साधा वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मोतिहारी के स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती महाराज उर्फ चंचल बाबा से मुलाकात कर कई धार्मिक मुद्दों पर चर्चा भी की। इस मुलाकात की तस्वीरें भी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर कीं। पीएम मोदी से मिलने के बाद स्वामी शक्ति शरणानंद ने क्या कुछ कहा आइए वो आपको सुनवाते हैं।