दिल्ली: यूपी के बहराइच में हुए सांप्रदायिक बवाल पर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी को कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है। अमेठी के अंदर घर में घुसकर बच्चों तक को मार दिया गया, बहराइच में कानून के साथ खिलवाड़ हो रहा है। शराब पी पीकर लोग हंगामा कर रहे हैं, शासन प्रशासन फेल हो चुका है। वो मुख्यमंत्री जो कहते थे कि उनके प्रदेश के अंदर दंगा फसाद नहीं होता वहां पर दंगा हो रहा है। झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव की घोषणा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि सवाल ये है कि क्या महाराष्ट्र और झारखंड में ईमानदारी से चुनाव हो पाएगा। हमने छत्तीसगढ़ के अंदर देखा है। बीजेपी भी कहती थी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, मध्य प्रदेश देखा है और अभी हाल ही में हरियाणा देखा है सारे एग्जिट पोल कहते थे कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी कहां गड़बड़ हुई। केरल सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड के विरोध में लिए गए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि मैं केरल सरकार के फैसले का स्वागत करता हूं भारत सरकार वक्फ बोर्ड की सारी प्रॉपर्टी को हड़पना चाहती है।