• 2 months ago
हरियाणा(Haryana) विधानसभा चुनाव (Legislative Assembly election)में बीजेपी (BJP)की हैट्रिक के बाद पार्टी में भारी उत्साह है। हरियाणा(Haryana) चुनाव में अहम भागीदारी निभाने वाले राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया(Satish Poonia) से हमारे संवाददाता पुरुषोत्तम जोशी ने खास बातचीत की। सतीश पूनिया (Satish Poonia)ने कहा कि उन्होंने घर-घर तक, दर-दर तक काम किया। कार्यकर्ताओं तक पहुंचे और उन्हे पार्टी के लिए काम करने को प्रोत्साहित किया।सतीश पूनिया (Satish Poonia)ने कहा कि इस मेहनत का फल हम सबको मिला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP)आने वाले चुनावों में झारखंड (Jharkhand)और महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी जीत दर्ज करेगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस (Congress)पर जमकर निशाना साधा ।

#haryanaelectionresult #congress #bjp #haryanaassemblyelection2024 #bjpvscongress #pmmodi #haryanaelection2024 #electionresult2024 #rahulgandhi

Category

🗞
News

Recommended