Watch Video: बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया आगाज

  • 14 days ago
जैसलमेर जिले में बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का विधिवत आगाज शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, इगांनप अंग्रेजी माध्यम में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल व प्रधानाचार्य रामाराम ने विद्यालय के बालक- बालिकाओं को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के उपस्थित बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई। डॉ. बुनकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का संपूर्ण विकास नहीं हो पाता है। कुपोषण और खून की कमी होती है व हमेशा थकावट रहती है डिवार्मिंग की दवाई लेने से कृमि रोग से मुक्ति हो जाएगी।

Recommended