Rahul Gandhi met a delegation : नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार 08 अगस्त को मछुआरों (fishermen)और राइट-टू फूड अभियान (Right to food )के प्रतिनिधिमंडल की। यह मुलाकात रिसेप्शन एरिया (Parliament Reception Area) में हुई। इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह मुलाकात संसद में एलओपी चैंबर के अंदर होनी थी,लेकिन, मछुआरों और राइट टू फूड अभियान सदस्यों को संसद में जाने का पास नहीं दिया गया