18 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में बिताने के बाद अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla ) अपनी टीम के साथ धरती पर वापस लौट रहे हैं। एक्सिओम मिशन-4 (Axiom-4 mission) पूरा करने के बाद स्पेसक्राफ्ट करीब 23 घंटे का सफर करके आज दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर कैलिफोर्निया (California) के तट के पास समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा. जिस वक्त स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा. उसका तापमान 1,600 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद दो चरणों में पैराशूट खुलेंगे पहले 5.7 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्टेबलाइजिंग चूट्स और फिर लगभग दो किमी पर मेन पैराशूट खुलेंगे.
00:00बहुत ज़्यादा उत्सा है, तुमसे तो छिपा नहीं उत्सा, वो तो चेहरेस दिखने लगता है, बहुत ज़्यादा खुशी हो रहे हैं।
00:07अच्छा लगा, अंडाकिंग देखने के बाद जहें दिमाग में रहा कि हाँ भी रास्ते में आते होंगे, आद्मी प्लेन में बैटता है, इंतिजार करता है, हमारे घर वाले आ रहे हैं।
00:21इसे हम भी इंतिजार करें, कि बेटा हमारा सफर में है, भी रास्ते में पहुंच रहा होगा, आज शाम तक पहुंच जाएगा।