Bhopal News: भोपाल के लिए पहली खुशखबरी, कोलार डैम के दो गेट खुले, लगातार जारी है झमाझम बारिश
राजधानी भोपालवासियों के लिए आज रविवार की सुबह खुशखबरी लेकर आई। दरअसल, शहर को वाटर सप्लाई करने वाले एक प्रमुख जल स्रोत कोलार डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं। अब दूसरी खुशखबरी यानी बड़ी झील के गेट खुलने का इंतजार है। हालांकि झील का जलस्तर भी 1665 फीट पर पहुंच गया है और जल्द ही भदभदा के गेट खुल सकते हैं।
~HT.95~
~HT.95~