Rahul Gandhi Speech Expunged : 29 जुलाई 2024..को संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान कांग्रेस (Congress) सासंद और लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi Lok Sabha Speech ) ने बजट पर चर्चा को लेकर भाषण दिया. जिसके कुछ हिस्सों को काट दिया गया है. राहुल के भाषण पर फिर, एक बार कैंची चली है. राहुल गांधी ने चक्रव्यूह और अभिमन्यू का जिक्र करते हुए मोदी (PM Modi) सरकार पर, किसानों युवाओं, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कटघरे में खड़ा किया था.