IANS से खास बातचीत में क्रिकेटर Abhishek Sharma के पिता ने बताया उनका बेटा कैसे बना ऑलराउंडर

  • 26 days ago
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने इस साल के आईपीएल में अपना जलवा दिखाया। 204.22 के स्ट्राइक रेट से अभिषेक ने 16 पारियों में 484 रन जोड़े। अभिषेक के पिता और उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने आईएएनएस के साथ खास साक्षात्कार में बताया कि अभिषेक कैसे एक ऑलराउंडर बने। उन्होंने कहा कि अभिषेक 14 साल की उम्र से ही ऑलराउंडर बन गए थे। इसने अंडर-14 में सर्वाधिक रन बनाए और विकेट्स भी निकाले। फिर अंडर-16 में ये स्टेट टीम का कैप्टन बना और उस समय इसने सबसे ज्यादा 1200 रन बनाए और 57 विकेट निकालीं। तब बीसीसीआई ने इसको अवॉर्ड भी दिया। उस वक्त कई सीनियर खिलाड़ियों ने कहा था कि ये आने वाले समय में बहुत अच्छा ऑल राउंडर बनेगा।

#AbhishekSharma #Coach #IPL2024 #SunrisersHyderabad #SportsNews #AllRounder