Jamtara Cyber Police की छापेमारी में 5 अपराधी गिरफ्तार

  • 3 days ago
जामताड़ा साइबर थाना में आज साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा साइबर पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर जामताड़ा और करमातांड, जामताड़ा और नारायणपुर थाना के विभिन्न इलाके से साइबर अपराध करते 5 साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस ने जामताड़ा थाना के सोनबाद से विकास मंडल और कर्मतांड़ थाना के सियाटांड से नरेश मंडल, सुनील मंडल, मनोज डे और राजीव नाग को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अपराधियों से 16 मोबाइल, 20 फर्जी सिम बरामद हुए है। ये लोगों को झांसे में लेकर एनीडेस्क एप मोबाइल में डाउनलोड कराकर उनके अकाउंट हैक कर ठगी करते थे। उन्होने बताया की जामताड़ा से गिरफ्तार विभिन्न थाना क्षेत्रों के 22 साइबर अपराधियों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी ईडी को नोटिस के माध्यम से दी गई है।

#Jamtara #Jharkhand #CyberCrime #MoneyMafia #DigitalFraud