Ind vs Eng, 3rd Test: Virat about to score big hundred says coach Rajkumar Sharma | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
India captain Virat Kohli hasn’t been in great from lately and it was seen in the first two Tests against England. He began the 5-match series with a golden duck in Nottingham while at Lord’s, he managed the scores of 42 and 20. Due to the lack of runs against his name,Sharma, who serves as the head coach of senior men's Delhi team, revealed that he recently spoke to Kohli and believed that a big hundred will come soon from the bat of the skipper.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाना है, लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रन की जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा था, तीसरे टेस्ट में जहां टीम इंडिया की नजर तीसरे टेस्ट को जीतकर बढ़त को बढ़ाने की होगी, वहीं इंग्लैंड की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी। टीम इंडिया के कप्तान जिसे दुनिया एक समय रन मशीन के नाम से जानती थी 2019 के बाद से एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा पाए है, ऐसा लग रहा है जैसे उन्हे उनका बल्ला रूट सा गया है, 2018 की इंग्लैंड सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर धोने वाले कोहली इस सीजन एक-एक रन के लिए जूझ रहे हैं। अब उनकी इस फॉर्म पर उनके बचपन के कोच का बयान आया है।


#IndvsEng #3rdTest #ViratKohli