Awfis का IPO खुला, निवेश का प्लान बनाने से पहले कंपनी के मैनेजमेंट से जानें बिजनेस के विस्तार के लिए क्या है प्लान

  • last month
कोवर्किंग स्पेस (coworking space) ऑपरेटिंग कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis space solutions) का IPO आज से खुल गया है निवेशक इसमें 27 मई तक पैसा लगा सकते हैं. करीब 599 करोड़ रुपये के इस IPO में निवेश करने से पहले कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्टर अमित रमानी (Amit Ramani) से जानिए कंपनी का बिजनेस मॉडल और कैसे होगा फंड्स का इस्तेमाल.