ASK ऑटोमोटिव का IPO खुला, कंपनी के CMD कुलदीप सिंह राठी से जानें विस्तार को लेकर क्या है प्लान

  • 7 months ago
देश में टू-व्हीलर्स (two wheelers) के लिए एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम (Advanced Braking System) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, ASK ऑटोमोटिव (ASK Automotive) का IPO आज से खुल गया है. निवेशक इसमें 9 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. ये IPO पूरी तरह से OFS है. कितना बड़ा है कंपनी का कारोबार और ग्रोथ को लेकर क्या है फ्यूचर प्लान, समझिए कंपनी के CMD कुलदीप सिंह राठी (Kuldeep Singh Rathee) से.