आज से खुला साम्ही होटल्स का IPO, कंपनी के MD और CEO आशीष जखनवाला से समझें बिजनेस और ग्रोथ प्लान

  • 9 months ago
होटल ओनरशिप और एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करने वाली कंपनी, साम्ही होटल्स (Samhi Hotels) का IPO 14 सितंबर से खुल गया है और निवेशक इसमें 18 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं. IPO सब्सक्राइब करने से पहले, कंपनी के चेयरमैन, MD और CEO आशीष जखनवाला से जानिए कंपनी कैसे फंड्स का इस्तेमाल करेगी और फ्यूचर ग्रोथ के लिए प्लान क्या है.