बिहार में (Bihar) राजद विधायकों (RJD MLA) का टूटकर एनडीए (NDA) में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक INDIA Alliance के 7 विधायक एनडीए में शामिल हो चुके हैं. वहीं आरजेडी (RJD) के पांच विधायकों ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है. जिसमें ताजा नाम बिहार के RJD विधायक भरत बिंद (Bharat Bind) का है, जोकि अब एनडीए में शामिल हो गए हैं. एनडीए में शामिल होने और आरजेडी छोड़ने की भरत बिंद ने बड़ी वजह बताई है.