Deoria Case: देवरिया (Deoria) के रुद्रपुर कोतवाली (Rudrapur Kotwali) के फतेहपुर गांव (Fatehpur Village) में 10 बीघा ज़मीन विवाद (Deoria Land Dispute) के मामले में सत्यप्रकाश दुबे के परिवार (Satyaprakash Dubey Family) समेत कुल 6 लोगों के मारे जाने के बाद, हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं, जबकि लोगों में इस घटना को लेकर नाराज़गी बनी हुई है। एक तरफ जहां मारे गए प्रेमचंद यादव (Premchand Yadav) की पत्नी और बेटियों का कहना है, कि उनके पति को फोन करके सत्यप्रकाश दुबे (Satyaprakash Dubey) के घर पर बुलवाया गया था और फिर उनको मारा गया, तो वहीं आरोपियों से अब तक हुई पूछताछ में ये फैक्ट सामने आया कि प्रेमचंद यादव को फोन नहीं गया था, बल्कि को खुद बाइक चलाकर वहां तक गया था। हालांकि इसमें सच्चाई क्या है वो मामलके की छानबीन पूरी होने के बाद ही पुख्ता हो पाएगा। लेकिन ज़मीन के जुड़े इस विवाद और प्रेमचंद यादव के मकान (Premchand Yadav House) की नपाई के बाद राजस्व विभाग की ओर से इस बात की पुष्टि कर दिए जाने के बाद, कि उसका मकान अवैध रूप से कब्ज़ाई गई सरकारी ज़मीन पर बना है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी सख्ती दिखाई है। उन्होंने उच्च अधिकारियों की बुलाई गई एक बैठक में ये स्पष्ट किया कि प्रदेश में किसी भी तरह से भू-माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। (Deoria Kand) (Deoria ) (Premchand Yadav) (Premchand Yadav House)