पद्मिनी एकादशी भगवान को अति प्रिय है। इस व्रत का विधि पूर्वक पालन करने वाला व्यक्ति विष्णु लोक को जाता है। इस व्रत के पालन से व्यक्ति सभी प्रकार के यज्ञों, व्रतों एवं तपस्चर्या का फल प्राप्त कर लेता है। इस एकादशी का व्रत करने से मनुष्य का जीवन सफल होता है। व्यक्ति जीवन का सुख भोगकर श्री हरि के लोक में स्थान प्राप्त करता है।
इस एकादशी के व्रत से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस व्रत से निःसंंतान को संतान सुख की प्राप्ति होती है।
your queries:
एकादशी की कथा कौन सी है? पद्मिनी एकादशी कब है? एकादशी व्रत कथा कैसे करें? कमला एकादशी कब है? एकादशी के पीछे की कहानी क्या है?