odisha train accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन (balasore train accident) हादसे की भयावह कहानियां सामने आ रही हैं. इस दर्दनाक हादसे (train accident) में जो लोग बच गए हैं या घायल हुए हैं, वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं. लेकिन कटक के SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती 105 मरीजों में से करीब 40 में पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) देखा जा रहा है. इन सभी मरीजों की काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है.