धूमधाम से हुई सुमन की शादी, राज्यसभा सांसद ने किए पीले हाथ
महुवा. कस्बे के मंडावर रोड स्थित मैरिज गार्डन में शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने धूमधाम से मृतक गोपी बैरवा की बेटी सुमन बैरवा का विवाह संपन्न काया। राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री गोलमा देवी व राजेंद्र मीणा ने सुमन के हाथ पीले कर ससुराल के लिए विदा किया।
Category
🗞
News