औरतें क्यों नहीं पहनती हैं सोने की पायल, जानिए क्या है इसका धार्मिक कारण | Boldsky
  • last year
भारतवर्ष में शरीर पर सोने-चांदी और हीरे-जवाहरात के आभूषण धारण करने की परंपरा सदियों पुरानी है. महिलाओं के द्वारा सोने एवं चांदी के आभूषण धारण करना, उनकी सुंदरता का एक अभिन्न अंग रहा है. सिर्फ भारतवर्ष में ही नहीं, दुनिया के अनेक देशों में सोना महिलाओं की पहली पसंद है. सुहागिन स्त्रियां भारतवर्ष में सोने और चांदी के गहने पहनती हैं, लेकिन आपने देखा होगा कि सोने के जेवर सिर्फ कमर तक के भाग में ही धारण किए जाते हैं. सोने को कभी भी पैरों में नहीं पहना जाता. पैरों में ज्यादातर चांदी के बने गहने ही पहने जाते हैं. बहुत से लोग इसके पीछे का कारण नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते है इसके पीछे क्या धार्मिक और वैज्ञानिक कारण हैं.

In India, the tradition of wearing gold-silver and diamond-gem ornaments on the body is centuries old. Wearing gold and silver ornaments by women has been an integral part of their beauty. Not only in India, gold is the first choice of women in many countries of the world. Married women wear gold and silver ornaments in India, but you must have seen that gold ornaments are worn only till the waist. Gold is never worn on the feet. Most of the ornaments made of silver are worn on the feet. Many people do not know the reason behind this, so let us tell you what are the religious and scientific reasons behind it.

#GoldPayal #religious
Recommended