#BasantPanchami2023 बसंत पंचमी पर क्यों होती है सरस्वती पूजा जानें पौराणिक कथा

  • last year
#BasantPanchami2023
पौराणिक ग्रंथों में कहा गया है कि ब्रह्मा जी के सृष्टि की रचना के बाद हर ओर सन्नाटा फैला हुआ था और कोई भी आवाज नहीं सुनाई दे रही थी। इस कारण ब्रह्मा जी संतुष्ट नहीं थे और उन्हें कुछ कमी खल रही थी। सृष्टि को और अधिक मनोहर बनाने के लिए ब्रह्मा जी ने विष्णु भगवान की स्तुति की और उनकी आज्ञानुसार ब्रह्मा जी ने संकल्प किया। इससे एक अद्भुत तेज प्रकाशित हुआ और उसमें से चतुर्भुज हाथों वाली देवी का अवतार हुआ जिन्हें मां सरस्वती के नाम से पुकारा जाता है।

Recommended