Basant Panchami 2023 : बसंत पंचमी पूजा विधि 2023 | मां सरस्वती जी की पूजा घर पर कैसे करें | Boldsky
  • last year
बसंत पंचमी माघ मास के शुक्‍ल पक्ष कर पंचमी के दिन मनाई जाती है। इस दिन कला और संगीत की देवी मां सरस्‍वती की पूजा की जाती है। कला और शिक्षा जगत के लोगों के लिए यह दिन बहुत खास होता है और वे लोग विधि विधान से मां सरस्‍वती की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं। कुछ लोगों के मन में बसंत पंचमी की तिथि को लेकर उलझन है। इनकी जानकारी के लिए हम बता रहे हैं कि बसंत पंचमी इस साल 26 जनवरी को मनाई जाएगी। ऐसी मान्‍यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्‍वती की पूजा करने से आपकी संतान सदा तरक्‍की करती है और आपके घर में भी सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, व मन एकाग्रचित होता है।

Basant Panchami is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha of Magha month. Mother Saraswati, the goddess of art and music, is worshiped on this day. This day is very special for the people of the art and education world and they worship Maa Saraswati with rituals and take her blessings. Some people have confusion regarding the date of Basant Panchami. For their information, we are telling that Basant Panchami will be celebrated on January 26 this year. It is believed that by worshiping Mother Saraswati on Basant Panchami, your children always progress and the flow of positive energy increases in your home as well, and the mind becomes concentrated.

#BasantPanchami2023 #BasantPanchamiPujaVidhi
Recommended