Bansant Panchami 2020 : बसंत पंचमी 2020 मां सरस्वती पूजा विधि, मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता | Boldsky
  • 4 years ago
Goddess Saraswati is worshiped on Vasant Panchami. Worshiping them on this day leads to enlightenment and goodwill. The worship method of Vasant Panchami is very simple and you can easily please Goddess Saraswati by worshiping her on this day. This year, the festival of Vasant Panchami is coming on 29th January. On this day, while worshiping Goddess Saraswati, follow the things mentioned below and keep these in mind.

वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन इनकी आराधना करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है और सद्बुद्धि मिलती है। वसंत पंचमी की पूजन विधि बेहद ही सरल होती है और आप आसानी से इस दिन मां सरस्वती की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। इस साल वसंत पंचमी का पर्व 29 जनवरी के दिन आ रहा है। इस दिन आप मां सरस्वती की पूजा करते समय नीचे बताई गई चीजों का पालन करें और इन्हें ध्यान में रखें।

#Basantpanchmi #Maasaraswati #pujanvidhi
Recommended