Paush Amavasya 2022: साल की आखिरी अमावस्या पर इन चीजों को पानी में डालकर करें स्नान, चमकेगी किस्मत।

  • last year
23 दिसंबर 2022 को साल की आखिरी अमावस्या है. ये पौष अमावस्या कहलाएगी. साल में कुल 12 अमावस्या आती है. हर माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहते हैं. मां लक्ष्मी की आराधना और पितरों की शांति के लिए अमावस्या का दिन उत्तम फलदायी होता है.पौष अमावस्या स्नान-दान के लिए बहुत खास मानी गई है. मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष वस्तुएं पानी में डालकर स्नान करने से भाग्य खिल उठता है. जीवन में धन और सुख का आगमन होता है. महालक्ष्मी की कृपा बरसती है. आइए जानते हैं पौष अमावस्या पर किन चीजों से करें स्नान.

December 23, 2022 is the last new moon of the year. This will be called Paush Amavasya. There are total 12 Amavasyas in a year. The last date of Krishna Paksha of every month is called Amavasya. Amavasya day is very fruitful for the worship of Goddess Lakshmi and for the peace of ancestors. Paush Amavasya is considered very special for bathing and donation. It is believed that on this day luck blossoms by putting some special things in water and taking a bath. Wealth and happiness come in life. Mahalakshmi's blessings shower. Let us know with what things to bathe on Paush Amavasya.

#PaushAmavasyaUpay

Recommended