Paush Amavasya 2022: पौष अमावस्या 2022 के दिन क्या दान करना चाहिए क्या नहीं | Boldsky *Religious
  • last year
अमावस्या के दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाते हैं. इसके बाद पूजा, जप, तप और दान आदि किया जाता है. इतना ही नहीं, इस दिन प्रवाहित जलधारा में तिलांजलि करना पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन तर्पण और पिंडदान आदि करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. अमावस्या के दिन दान का भी विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि अमावस्या के दिन दान करने से व्यक्ति को अमोघ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है. अतः अमावस्या के दिन इन चीजों का दान करना चाहिए.

On the day of Amavasya, devotees take a dip of faith in holy rivers and lakes. After this worship, chanting, penance and donation etc. are done. Not only this, offering Tilanjali in the flowing water stream on this day is considered virtuous. On this day, the forefathers get salvation by doing tarpan and pinddaan etc. Donation also has special significance on the day of Amavasya. It is believed that by donating on the day of Amavasya, a person gets immense results. Along with this, happiness and prosperity comes in the house. Therefore, these things should be donated on the day of Amavasya.

#PaushAmavasya2022 #PaushAmavasyaDaan
Recommended