Hypoglycemia क्या है,Diabetes वालों को भी ये बीमारी बेहोश कर देती है |Hypoglycemia symptoms | Health

  • last year
हाइपरटेंशन, मोटापा, डायबिटीज समेत अन्य बीमारियां लाइफ स्टाइल से जुड़ी डिसीज हैं. लाइफ स्टाइल को दुरस्त रख काफी हद तक इन बीमारियों से बचा जा सकता है. डायबिटीज के बारे में डॉक्टर कहते हैं कि एक बार यह रोग लग जाए तो जीवन भर नहीं छूटता. बस दवा और बेहतर लाइफ स्टाइल से मैनेज किया जा सकता है. डायबिटीज नियंत्रण के लिए हर दिन टेबलेट का सहारा लेना पड़ता है. क्या आप जानते हैं कि ये टेबलेट ही कई बार डायबिटीज से जुड़ी दूसरी बीमारियों को न्यौता दे देती हैं इसलिए दवा खाने समय भी बॉडी में ग्लूकोज लेवल पर नजर रखने की जरूरत है. डॉक्टरों का कहना है कि हाइपोग्लाइसीमिया ग्लूकोज लेवल घटने से ही जुड़ी कंडीशन है. दवा खाते रहने पर या ऐसे ही अचानक बॉडी में ग्लूकोज का लेवल कम हो जाए तो यह कंडीशन हाइपोग्लाइसीमिया कहलाती हैं. इसमें कई बार पेशेंट अचानक बेहोश होकर गिर जाता है. तो चलिए आपको बताते है हाइपोग्लाइसीमिया से जुड़ी बातें.

Other diseases including hypertension, obesity, diabetes are lifestyle related diseases. By keeping the lifestyle perfect, these diseases can be avoided to a great extent. Regarding diabetes, doctors say that once this disease occurs, it does not leave for life. Can be managed simply with medicine and better lifestyle. To control diabetes, one has to take tablets every day. Do you know that these tablets sometimes invite other diseases related to diabetes, so there is a need to keep an eye on the glucose level in the body even while taking the medicine. Doctors say that hypoglycemia is a condition related to decreasing glucose level. If the level of glucose in the body suddenly decreases after taking medicine or just like that, then this condition is called hypoglycemia. Many times the patient suddenly falls unconscious. So let us tell you the things related to hypoglycemia.

#Hypoglycemia #Hypoglycemiasymptoms

Recommended