शरीर में कैल्शियम बढ़ने से क्या होता है | Hypercalcemia Symptoms | Hypercalcemia kya hai | Boldsky
  • last year
Hypercalcemia Symptoms: शरीर को हेल्दी और फिट बनाए रखने के लिए पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा बहुत जरूरी है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने के लिए कैल्शियम की उचित और संतुलित मात्रा जरूरी है। शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियों की कमजोरी, ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैल्शियम की अधिकता होने से भी आपको कई परेशानियों का खतरा रहता है। शरीर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ने की स्थिति को हाइपरकैल्सीमिया (Hypercalcemia in Hindi) कहते हैं। कैल्शियम युक्त फूड्स का ज्यादा सेवन या कैल्शियम सप्लीमेंट का ज्यादा सेवन करने की वजह से शरीर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है। इसकी वजह से आपको मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी समेत कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं शरीर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ने के लक्षण और संकेत।

Hypercalcemia Symptoms: Sufficient amount of nutrients is very important to keep the body healthy and fit. Due to the lack of nutrients in the body, there is a risk of many serious diseases. Proper and balanced amount of calcium is necessary to keep bones strong and healthy. Due to lack of calcium in the body, the risk of serious diseases like bone weakness, osteoporosis increases. But do you know that due to excess of calcium, you are also at risk of many problems. The condition of increasing the amount of calcium in the body is called Hypercalcemia.Due to excessive intake of calcium-rich foods or excessive intake of calcium supplements, the amount of calcium in the body increases. Because of this, you may have many serious problems including muscle pain, weakness. Let us know in detail in this article the symptoms and signs of increasing the amount of calcium in the body.

#HypercalcemiaSymptomsInHindi
~PR.111~HT.98~ED.117~
Recommended