शिमला के टूटू इलाके से हो रहे भेदभाव पर लोगों में नगर निगम व सरकार के प्रति गुस्सा

  • 2 years ago
शिमला के टूटू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री आशीष कोहली से मिला व उन्हें टूटू वार्ड के टूटू,लोअर टूटू,विजयनगर,गोबिंद मोहल्ला व बंगाला कॉलोनी की समस्याओं के बाबत बीस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। आयुक्त ने इन मांगों का तुरन्त समाधान करने का आश्वासन दिया। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर ये मांगें पूर्ण न हुईं तो टूटू की जनता आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

Recommended