Shimla के रामपुर इलाके में Landslide, नेशनल हाईवे-5 बंद

  • 3 years ago
 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के ज्योरी इलाके में नेशनल हाईवे-5 (National Highway-5) पर एक पहाड़ भरभरा कर गिर गया. इस भूस्खलन के कारण नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध हो गया है. हालांकि अभी तक कोई मानव या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. जिला प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम रामपुर और एक पुलिस टीम को तैनात किया है.
#Himachallandslide #Shilmalandslide #Landslide

Recommended