Shimla | Project 25 | 200 साल से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र शिमला

  • 4 years ago
Shimla | Project 25 | 200 साल से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र शिमला

Positive 2 की #KnowAboutMuslimAreas सीरीज़ की चौबीसवीं कड़ी: शिमला #Shimla

Positive 2:- भारत की आज़ादी के बाद 1953 तक जॉइंट पंजाब की राजधानी रहा शिमला, अब भारत के बेहद खूबसूरत पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। शिमला को उसकी कुदरती खूबसूरती से ज्यादा भारत और पाकिस्तान के बीच हुये "शिमला एग्रीमेंट" के लिए याद किया जाता है। ब्रिटिशकाल में शिमला अंग्रेजों की पसंदीदा जगह रही है जिसकी वजह से उन्होंने इसे अपने हिसाब से बसाया था जिसकी छाप आज तक शिमला में दिखाई देती है।
शिमला के फ़िज़ा में ही सैलानीयों को आकर्षित करने की क्षमता है। कालका शिमला रेलवे लाइन जिसको UNESCO ने वर्ल्ड हेरीटेज भी घोषित किया है सैलानियों का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है इसके अलावा वाईसरीगल लॉज, क्राइस्ट चर्च, जाखो मंदिर, रिज पहाड़ी श्रंखला आदि भी घूमने लायक जगह हैं। 2005 से शुरू की गयी MTB बाइक रेस भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है जो अपने तरह का साउथ एशिया का हर साल होने वाला एक बहुत बड़ा इवेंट है।
शिमला जिला 5131 sq km में फैला हुआ है जिसकी आबादी 8 लाख से ज्यादा है जिसमें से 2 फीसद आबादी मुस्लिम है। शिमला जिले में विधानसभा की 8 सीटें और लोकसभा की 1 सीट है। शिमला की खासियत यह है कि इसकी भारत से कनेक्टिवटी बहुत अच्छी है जिस वजह से सैलानियों का आवागमन पूरे साल भर रहता है। लिटरेसी के मामले में भी शिमला का कोई मुकाबला नहीं है यहाँ की 85 फीसद आबादी पढ़ी लिखी है।
शिमला की इकोनॉमी पूरी तरह से सरकारी तंत्र और टूरिज़्म पर टिकी हुयी है। शिक्षा और सेहत सेवाओं के मामले में भी शिमला का मुकाम इस रीजन में काफी ऊँचा है देश के बहुत सारे नामवर इंस्टिट्यूट यहीं पर हैं। शिमला की इतनी तारीफ़ का मतलब यह नहीं कि यहाँ कोई प्रॉब्लम नहीं है पीने वाले पानी की किल्लत से शिमलावासी सारा साल दो चार होतें है
इसके अलावा….
बाकी सब खैरियत है!!!
Ansar Imran SR

Recommended