Raju Srivastav Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Death) के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समेत राजनीतिक और सिनेमा जगत के तमाम दिग्गजों ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी। सबको अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में 42 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ते-लड़ते आखिरकार हार गए। 21 सितंबर की सुबह क़रीब 10 बजकर 20 मिनट पर 58 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद से दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। वो तभी से ICU में वेंटिलेटर पर थे।