Manish Sisodia CBI Raid: सीबीआई की छापेमारी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अब खुद के गिरफ्तार होने की आशंका जताई है। मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Arvind kejriwal) कर कहा कि हो सकता है कि अगले दो से चार दिनों के भीतर सीबीआई (CBI), ईडी (enforcement directorate) मुझे गिरफ्तार कर ले। मनीष सिसोदिया ने कहा कि कल सीबीआई के अधिकारी मेरे घर आए। सचिवालय में भी रेड की और इस दौरान सारे अधिकारियों ने अच्छे से व्यवहार किया। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि सीबीआई को ऐसा करने के लिए ऊपर से ऑर्डर है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक्साइज पॉलिसी (Delhi new Excise Policy) में कोई घोटाला नहीं, हमारी नीति देश में सबसे बेहतरीन है।