Video : चार दिन बाद मिली नदी में बही कार, मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने निकाला कार को बाहर

  • 2 years ago
नमाना थाना क्षेत्र के श्रीनगर क्षेत्र में 4 दिन पहले सहायक स्टेशन मास्टर सहित चितावा नदी में बही कार रविवार को चितावा नदी से थोड़ी दूर मिल गई है कार मिलने के बाद ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने पानी से बाहर निकाला।