जूनागढ़ के भाजपा सांसद विरोधियों पर भड़के, आड़े आने वालों का करेंगे हिसाब, सुनिए क्या बोले

  • 2 days ago
राजकोट. गुजरात प्रदेश भाजपा में सब कुछ ठीक चल रहा हो ऐसा नहीं है। लोकसभा चुनाव बेशक खत्म हो गए हैं, लेकिन अभी तक अंदरूनी कलह पूरी तरह से शांत नहीं हुई है। इसका एक और उदाहरण सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ जिले से सामने आया है।

जूनागढ़ सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा सांसद राजेश चुड़ास्मा गिर सोमनाथ जिले के प्राची में आयोजित आभार दर्शन कार्यक्रम में विरोधियों पर जमकर भड़के। यहां उन्हें सार्वजनिक मंच से अपने विरोधियों को खुली धमकी दी। सांसद चुड़ास्मा ने कहा कि 5 साल जो लोग उनके आड़े आए हैं, वे उनसे हिसाब करेंगे। पार्टी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे या नहीं लेकिन वे हिसाब करेंगे।
चुडासमा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग 5 साल तक मेरे आड़े आए हैं, उन्हें मैं छोड़ने वाला नहीं हूं। सांसद के बयान से जूनागढ़ की राजनीति गरमा गई है।

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गिर सोमनाथ जिले की तालाला विधानसभा सीट क्षेत्र के प्राची में आभार दर्शन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पिछले दो कार्यकाल यानि 10 साल में आपको जो खट्टी डकारें आई हैं, वह आगामी पांच साल में नहीं आएंगी। इस लोकसभा चुनाव में तालाला विधानसभा क्षेत्र में चुड़ास्मा को सिर्फ 33 वोटों की बढ़त मिली।
2024 के लोकसभा चुनाव में राजेश चुडासमा को जूनागढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में चु़ड़ास्मा को 5,78,516 वोट मिले। कांग्रेस के उम्मीदवार हीरा जोटवा को 4,44,156 वोट मिले। चुड़ास्मा ने जोटवा को 1,34,360 वोटों से मात दी है।

चुड़ास्मा के इस बयान पर उनके सामने चुनाव लड़ने वाले हीरा जोटवा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जोटवा ने कहा कि लगातार जीत होने से चुड़ास्मा ऐसे बयान दे रहे हैं।
विवादों से चुड़ास्मा का नाताराजेश चुड़ास्मा लगातार तीसरी बार जूनागढ़ लोकसभा सीट से सांसद बने हैं। वे अक्सर विवादों में रहते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले गिर सोमनाथ जिले के वेरावल के डॉ. अतुल चग आत्महत्या मामले में उनका नाम आने से विवाद खड़ा हुआ था। कोर्ट तक में केस पहुंचा था, हालांकि बाद में चग परिवार ने समझौता कर लिया था।