निकोल: डोसा के सांभर में निकला मरा हुआ चूहा

  • 2 days ago
अहमदाबाद शहर के होटल, रेस्टोरेंट में खाना-खाने के शौकीन लोगों को सतर्कता बरतने वाली खबरें सामने आ रही हैं। उन्हें परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों में कीट निकलने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के निकोल इलाके में स्थित देवी डोसा पैलेस में सामने आया है। यहां ग्राहक को परोसे गए डोसा -सांभर में मृत चूहा निकला। ग्राहक के ध्यान देने के चलते वह इसे खाने से बच गया। उसने इसकी शिकायत महानगर पालिका से की। इसके चलते अहमदाबाद महानगर पालिका की टीम ने गुरुवार को रेस्टोरेंट पर जाकर जांच की और उसके बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया।