Diabetic Patients के लिए वरदान है Moong Dal,हमेशा Control रहेगा Blood Sugar । Boldsky *Health
  • 2 years ago
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें ब्लड में शुगर का स्तर नॉर्मल रहना जरूरी है। डायबिटीज के मरीजों के ब्लड में शुगर का स्तर ना तो कम होना चाहिए और ना ही ज्यादा होना चाहिए। डायबिटीज कम होने को हाइपोग्लाइसीमिया कहते हैं और ज्यादा होनो को हाइपरग्लेसेमिया कहते हैं। डायबिटीज की बीमारी तब होती है जब पैन्क्रियाज में इन्सुलिन की कमी हो जाती है। पैंक्रियाज या तो इंसुलिन का उत्पादन करना कम कर देता है या फिर इंसुलिन का उत्पादन बंद कर देता है।

Diabetes is a disease in which the level of sugar in the blood should be normal. The level of sugar in the blood of diabetic patients should neither be low nor high. Low diabetes is called hypoglycemia and high is called hyperglycemia. Diabetes mellitus occurs when there is a lack of insulin in the pancreas. The pancreas either stops producing insulin or stops producing insulin.

#Diabetes
Recommended