पेट में गैस क्यों बनती है । पेट में गैस बनने का कारण । Boldsky *Health
  • 2 years ago
अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल के कारण पाचन से जुड़ी समस्याएं लोगों में होती हैं। भागदौड़ भरी जीवनशैली में लोगों का खानपान बेहद असंतुलित होता जा रहा है, इसकी वजह से चाहे बड़े हों या बच्चे सभी लोगों में गैस की समस्या देखने को मिलती है। पेट में गैस बनना पाचन तंत्र में गड़बड़ी का संकेत माना जाता है। गैस बनने पर आपके पेट में दर्द के साथ-साथ सीने में दर्द होना शुरू हो जाता है। कई बार लोग इस लक्षण को समझ नहीं पाते हैं और परेशान होने लगते हैं। जिन लोगों में गैस की समस्या बहुत गंभीर होती है, उन्हें सीने और पेट में दर्द के अलावा कई अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। कई मामलों में पेट में गैस की समस्या जानलेवा हो जाती है, इसलिए अगर आप लंबे समय से पेट की गैस की समस्या से पीड़ित हैं, तो इलाज जरूर लें। आइए जानते हैं पेट में गैस क्यों बनती है और इससे बचाव कैसे करें?

Due to unhealthy diet and poor lifestyle, problems related to digestion occur in people. In a run-of-the-mill lifestyle, people's diet is becoming very unbalanced, due to which the problem of gas is seen in all people, whether they are adults or children. Gas formation in the stomach is considered a sign of disturbances in the digestive system. With the formation of gas, along with pain in your stomach, chest pain starts. Many times people do not understand this symptom and start getting worried. People in whom the problem of gas is very severe, they may have many other serious problems besides chest and stomach pain. In many cases, the problem of gas in the stomach becomes life-threatening, so if you are suffering from the problem of stomach gas for a long time, then definitely seek treatment. Let us know why gas is formed in the stomach and how to prevent it?

#StomachGas
Recommended