Shiv Sena is on the verge of split in Maharashtra. Uddhav Thackeray first tried to persuade, then left the post, then left the official residence and even offered to increase Shinde's post and stature in the party, but it seems that Eknash Shinde must have been miffed. Meanwhile, the BJP, however, is in a calm posture and has been almost silent calling it an internal issue of Shiv Sena. It is another matter that the opposition parties are attacking the BJP regarding the political crisis in Maharashtra. Meanwhile, Kanhaiya Kumar has also targeted BJP.
महाराष्ट्र में शिवसेना दो-फाड़ होने की कगार पर है। उद्दव ठाकरे ने पहले मनाने की कोशिश की, फिर पद छोड़ा, फिर छोड़ा सरकारी आवास और तो और शिंदे का पार्टी में पद और कद बढ़ाने की भी पेशकश की, लेकिन मजाल कि एकनाश शिंदे टस से मस हुए हों। इस बीच बीजेपी हालांकि शांत मुद्रा में है और इसे शिवसेना का आंतरिक मसला बताकर लगभग मौन बनी हुई है। वो और बात है, कि महाराष्ट्र के राजनीतिक-संकट को लेकर विरोधी दल बीजेपी पर प्रहार कर रहे हैं। इस बीच कन्हैया कुमार ने भी बीजेपी को निशाने पर ले लिया है।