Gwalior:एक साथ पहुंचे सिंधिया-तोमर, बोले-कल हो जाएगा मेयर कैंडिडेट का ऐलान

  • 2 years ago
Gwalior. नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने अब तक पार्षद (Councillors) पद के लिए कोई सूची जारी नहीं की है...लेकिन इससे पहले ही नेताओं ने बगावत (Revolt) करना शुरू कर दिया है...कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के ग्वालियर दफ्तर में जमकर बवाल किया...इसके बाद एक पूर्व पार्षद सहित चार पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा (Resignation) सौंप दिया...इन नेताओं में ज्यादातर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Praveen Pathak) के समर्थक हैं....कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी की टिकट बांटने की योजना कार्यकर्ताओं के लिए नुकसानदेह है...जिला महामंत्री पिंकी पंडित ने पार्टी में सुनवाई ना होने का भी आरोप लगाया....उनका कहना है कि कमलनाथ (Kamal Nath) तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इस्तीफा दिया है...आपको बता दें कि ग्वालियर में कांग्रेस ने अब तक सिर्फ अपना महापौर प्रत्याशी घोषित किया है...