BHOPAL: 'नाम वापसी' का दिन, मेयर-पार्षद के प्रत्याशी 3 बजे तक वास ले सकेंगे नॉमिनेशन

  • 2 years ago
BHOPAL. प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (Municipal Body Elections) में आज दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी (Withdrawal of Names) होगी...आज महापौर (Mayor) और पार्षद प्रत्याशी (Councillor Candidate) नामांकन वापस ले सकेंगे... प्रदेश के 16 नगर निगम में बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ कई बागी (Rebel) भी चुनावी मैदान में उतरे हैं... नामांकन वापसी के साथ ही चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी...फिलहाल दोनों ही पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुटी हैं...बीजेपी ने तो नामांकन वापस नहीं लेने वाले बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित (Expelled) करने का फरमान (Decree) भी जारी किया है...आपको बता दें कि प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही दोनों पार्टीयों में बगावत उभरी है....ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस को डर है कि अपनी ही पार्टी के बागी नेता कहीं प्रत्याशियों (Candidate) के लिए मुसीबत ना बन जाएं...