Bhopal: Bjp-Congress मेयर कैंडिडेट, मालती-विभा ने भरा नामांकन

  • 2 years ago
Bhopal. भोपाल से बीजेपी (BJP) की महापौर (Mayor) प्रत्याशी मालती राय (Malti Rai) और कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल (Congress candidate Vibha Patel) ने नामांकन (Nomination) भर दिया...पहले कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल ने नामांकन भरा...इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) मौजूद रहे...इसके बाद मालती राय ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन जमा किया...नामांकन से पहले बीजेपी ने एक बड़ी सभा का आयोजन किया...सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.. यहां सीएम ने मालती राय को संकल्प दिलाया कि वो भोपाल नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगी...इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसा- उन्होंने कमलनाथ (Kamal Nath) से पूछा कि तुम्हारे यहां कोई कार्यकर्ता है की नहीं है? कि वही कि वही रिपीट करते जा रहे हो....इसके बाद रोड शो करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने नॉमिनेशन जमा किया...मालती से पहले कांग्रेस की विभा पटेल ने भी रैली (Rally) निकाली... इस दौरान विधायक पीसी शर्मा, आरिफ मसूद और जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी मौजूद रहे....

Recommended