IVF Baby Natural Baby से अलग होते हैं क्या ? | Boldsky *Health

  • 2 years ago
आईवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन तकनीक विज्ञान का एक चमत्कार ही है, जिसने पिछले कुछ दशकों में ही अनगिनत नि:संतान महिलाओं को मातृत्व का तोहफ़ा दिया है। आज के आधुनिक दौर में महिलाएं आईवीएफ के महत्त्व को समझ रही हैं और अपना रही हैं। आईवीएफ तकनीक से जन्म लेने वाली संतानों को ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ भी कहा जाता है। कई महिलाएं प्राकृतिक रूप से गर्भधारण नहीं कर पातीं ऐसे में आईवीएफ तकनीक के ज़रिये महिलाओं के शरीर से अंडाणु को निकाला जाता है और लैब में इसका मिलन पुरुष के शुक्राणुओं से कराया जाता है, जिससे निषेचन की प्रक्रिया पूरी होती है और भ्रूण बनता है जिसे बाद में महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है। यह प्रक्रिया प्राकृतिक गर्भधारण से अलग है क्योंकि इसमें भ्रूण बनने का काम शरीर के बाहर लैब में होता है, लेकिन इसके बाद सारी प्रक्रिया प्राकृतिक गर्भधारण जैसी ही है लेकिन आईवीएफ तकनीक अपनाने वाले दंपत्तियों के मन में कई बार यह संशय रहता है कि क्या उनकी संतान सामान्य बच्चों की तरह ही स्वस्थ रहेगी? आइये ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब जानते हैं .

Fertilization Technology is a miracle of science, which has given the gift of motherhood to countless childless women in the last few decades. In today's modern era, women are understanding and adopting the importance of IVF. Children born through IVF technology are also called 'test tube babies'.unable to conceive naturally, in such a situation, through IVF technology, the egg is removed from the woman's body and it is mixed with the male's Sperm in the lab, which completes the process of fertilization and the embryo is formed, which is then It is implanted in the woman's uterus.This process is different from natural conception because in this the work of embryo formation takes place outside the body in the lab, but after that the whole process is same as natural conception but there are many doubts in the mind of couples adopting IVF technology whether their child will be born. Will it be as healthy as normal children? Let us know the answer of some such questions.

Dr. Details:

Dr.Jaipdeep Malhotra

MBBS, MD - Obstetrics & Gynaecology Infertility Specialist, Gynecologist, Obstetrician 36 Years Experience Overall (34 years as specialist)

Add-NH-2, Near Guru Ka Taal,Gurudwara,Agra-282002
Ph: +91-563-2600531-540

#IVFProcess #Doctorvideo #Ivfprocessage

Recommended