CJI NV Ramana का बयान, आए दिन सरकारें जजों की छवि धूमिल करती रहती हैं | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Commenting on the Chief Justice of the country NV Ramana (CJI NV Ramana) said that now even the governments have started defaming the judges! He said that this new trend has started which is unfortunate.NV Ramana said that these days governments keep tarnishing the image of judges. Although earlier only private parties used to do this against judges. Now we see this everyday. CJI Ramana's remarks came after the High Court's order quashing the FIR lodged against Aman Kumar Singh, a former IRS officer and principal secretary to the former chief minister, was challenged in Chhattisgarh.

Chief Justice of the country NV Ramana (CJI NV Ramana) ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अब सरकारों ने भी जजों को बदनाम शुरू कर दिया है! उन्होंने कहा कि यह नया चलन शुरू हुआ है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
एनवी रमना ने कहा कि आजकल आए दिन सरकारें जजों की छवि धूमिल करती रहती हैं.हालांकि पहले सिर्फ निजी पक्षकार ही जजों के खिलाफ ऐसा करते थे. अब हम रोजाना ऐसा देखते हैं. सीजेआई रमना ने यह टिप्पणी तब की जब Chhattisgarh. में पूर्व आईआरएस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अमन कुमार सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई।

#CJINVRamana #Chhattisgarh
Recommended